Katni News: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की बड़ी सौगात, कटनी जिले में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Katni News: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की बड़ी सौगात, कटनी जिले में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Katni News: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की बड़ी सौगात, कटनी जिले में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Katni News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 25, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: August 25, 2025 10:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू
  • सरकारी जिला अस्पताल रहेगा, संचालन निजी संस्था करेगी
  • गरीब व आयुष्मान कार्डधारकों को मुफ्त इलाज और 75% बेड आरक्षित

कटनी: Katni News केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित भव्य समारोह में कटनी जिले में पी पी पी माडल पर नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ। कटनी जिला आपात में स्वास्थ्य अधिकारियों और जनप्रतिधि भी मौजूद हो वर्चुवल नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित को लाइव टेलीकॉट देखते हुए के दूसरे को बधाई देते दिखाई दिए।

Read More: CM Mohan Yadav Speech: ‘1 साल में खोले 5 नए कॉलेज’, मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत पर बोले CM मोहन यादव- आदिवासियों और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज व एयर एम्बुलेंस की सुविधा

Katni News नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार और स्वामी विवेकानन्द फाउंडेशन के बीच अनुबंध हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और क्षेत्र के सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। कटनी के लिए नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित होने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यहां कटनी जिला चिकित्सालय में जनप्रतिनिधियों और कटनी वासियों ने देखा और सुना। विवेकानंद फाउंडेशन के साथ अनुबंध हो जाने के बाद अब कटनी में मेडिकल कॉलेज खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 ⁠

लंबे समय से कटनी के नेताओं ने इसके लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक प्रयास किए, जिसका नतीजा अब इस सौगात के रूप में मिल गया है। विदित हो कि मेडिकल कॉलेज के लिए कछगवां में जमीन का चयन भी हो चुका है और पूर्व में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी इसका निरीक्षण भी कर चुके हैं। बताया जाता है कि प्रदेश के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, उसमे कटनी जिला भी शामिल है।

Read More: Bhopal News: पहले रेप का आरोप फिर वसूले 5 लाख रुपए.. प्रेमिका की प्रताड़ना के तंग आकर युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान 

2023 के विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी मेडिकल कॉलेज की घोषणा थी। बाद में यह पीपीपी मोड में बदल गया। अब केन्द्र सरकार ने जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने की योजना तैयार की है। इसी कड़ी में कटनी को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार निजी निवेशकों को अपना जिला अस्पताल उपलब्ध कराएगी। संचालन प्राइवेट इनवेस्टर्स करेंगे। मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल सरकारी होगा, बाकी सुविधाएं पीपीपी मोड पर दी जाएंगी। फीस मध्यप्रदेश, विनियामक कमेटी तय करेगी। पीपीपी मॉडल पर आधारित अस्पताल में आयुष्मान भार कार्डधारक मरीजों के को साथ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों भी निःशुल्क उपचार मिल सकेगा, वहीं गैर आयुष्मान मरीजों को निजी अस्पतालों के जैसे शुल्क पर उपचार सुविधा मिलेगी। अस्पताल में 75 प्रतिशत बेड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए होंगे, 25 प्रतिशत बेड का उपयोग निजी एजेंसी करेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।