Samiksha Baithak : नए कानूनों को लेकर आज दिल्ली में होगी समीक्षा बैठक, सीएम डॉ. मोहन यादव समेत ये अधिकारी भी होंगे शामिल

Samiksha Baithak : नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली में आज समीक्षा बैठक होने जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह बैठक लेंगे।

Samiksha Baithak : नए कानूनों को लेकर आज दिल्ली में होगी समीक्षा बैठक, सीएम डॉ. मोहन यादव समेत ये अधिकारी भी होंगे शामिल

Samiksha Baithak | Source : IBC24

Modified Date: January 17, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: January 17, 2025 9:41 am IST

भोपाल। नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली में आज समीक्षा बैठक होने जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह बैठक लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होने जा रहे है। दरअसल देशभर में एक जुलाई से प्रभावी तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली समीक्षा करेंगे।

read more : Today News and LIVE Update 17 January: दिल्ली ​चुनाव के लिए आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा, जानें देश की और बड़ी खबरें.. 

इस बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा, DGP कैलाश मकवाणा, एडीजी सीआइडी पवन श्रीवास्तव दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में नए कानूनों के क्रियान्वन की प्रगति, ई-साक्ष्य, ई-सम्मन, फोरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में नए कानून आने के बाद दर्ज अपराधों की स्थिति, चालानी कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।

 ⁠

 

इस मामले में अब तक किए गए नवाचारों के बारे में मुख्यमंत्री डा. यादव जानकारी देंगे। इसके पहले अमित शाह उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित कुछ राज्यों के नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years