Samiksha Baithak : नए कानूनों को लेकर आज दिल्ली में होगी समीक्षा बैठक, सीएम डॉ. मोहन यादव समेत ये अधिकारी भी होंगे शामिल
Samiksha Baithak : नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली में आज समीक्षा बैठक होने जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह बैठक लेंगे।
Samiksha Baithak | Source : IBC24
भोपाल। नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली में आज समीक्षा बैठक होने जा रही है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह बैठक लेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होने जा रहे है। दरअसल देशभर में एक जुलाई से प्रभावी तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली समीक्षा करेंगे।
इस बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के साथ ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा, DGP कैलाश मकवाणा, एडीजी सीआइडी पवन श्रीवास्तव दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में नए कानूनों के क्रियान्वन की प्रगति, ई-साक्ष्य, ई-सम्मन, फोरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में नए कानून आने के बाद दर्ज अपराधों की स्थिति, चालानी कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।
इस मामले में अब तक किए गए नवाचारों के बारे में मुख्यमंत्री डा. यादव जानकारी देंगे। इसके पहले अमित शाह उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित कुछ राज्यों के नए कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।

Facebook



