Today News and LIVE Update 17 January : दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, 5 लाख तक का हेल्थ कवर, महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का संकल्प
Today News and LIVE Update 17 January : दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, 5 लाख तक का हेल्थ कवर, महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का संकल्प
BJP releases manifesto for Delhi elections। Photo Credit: IBC24
आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादों का पिटारा खोलती जा रही है। आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
- महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
- LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी
- महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे
- गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएंगे
- होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा
- एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी
- गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे
- पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे
- अटल कैंटीन योजना के तह झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा
- वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी
BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र : #BJP #DelhiElection2025 #SankalpPatra @BJP4Delhi @JPNadda https://t.co/pgaFsZBEFS
— IBC24 News (@IBC24News) January 17, 2025
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा: शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आज है नामांकन करने की आखिरी तारीख: दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। मतदान की तारीख 5 फरवरी और गिनती की तारीख 8 फरवरी है। कल तक 841 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था।

Facebook



