मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया; दो दिनों में यह दूसरी मौत
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में एक बाघ मृत पाया गया; दो दिनों में यह दूसरी मौत
उमरिया (मप्र), नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के भीतर एक कुएं में बाघ का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभयारण्य में पिछले दो दिनों में बाघ की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बुधवार को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के कथली बीट क्षेत्र में एक मादा बाघ शावक का शव मिला था। इसके किसी जंगली जानवर से संघर्ष के बाद मारे जाने की आशंका जताई गई थी।
अधिकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम धमोखर रेंज के अंतर्गत रायपुर क्षेत्र के कुदरी टोला गांव में स्थित एक पुराने कुएं में एक वयस्क बाघ का शव पाया गया। सूचना मिलने पर अभयारण्य प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थल का निरीक्षण किया।
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के फील्ड निदेशक अनुपम सहाय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाघ के शव को शुक्रवार सुबह कुएं से बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि बाघ की मौत के कारणों और उसकी उम्र का पता पशु चिकित्सकों द्वारा किए जाने वाले परीक्षण के बाद ही चल सकेगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इस पुराने कुएं से तेज दुर्गंध आ रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत शव मिलने से पांच से छह दिन पहले हो चुकी थी।
धमोखर रेंज के रेंजर ध्रुव सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर बाघ का शव मिला, वह वन चौकी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान भी चलाया गया।
भाषा सं दिमो गोला
गोला

Facebook


