Kuno National Park Viral Video/ Image Credit: IBC24
श्योपुर: Kuno National Park Viral Video: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक चीता के शावकों को पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। युवक का चीता के झुंड को पानी पिलाने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
Kuno National Park Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा युवक का ये वीडियो श्योपुर जिले के डांग गांव का है। यहां कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रहे चीता के झुंड को एक युवक ने पानी पिलाया है। युवक ने चीता के शावकों को पानी पिलाते हुए एक वीडियो भी बनाया है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह चीतों का झुंड वही है जिन्होंने कल मवेशी और बकरियों का शिकार किया था। देखना होगा की वन विभाग की टीम चीता के इस झुंड को कब कुनो नेशनल पार्क में वापस ले जाती है।
▶️श्योपुर-चीता के शावकों को पानी पिलाते युवक का वीडियो वायरल
▶️बीती कल मवेशी और बकरियों का किया था शिकार
▶️कई दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रहे झुंड
▶️डांग गांव का है वायरल वीडियो#Sheopur #MPNews #MadhyaPradesh #ViralVideo #Cheetah pic.twitter.com/ULOMTIg776— IBC24 News (@IBC24News) April 5, 2025