‘आप’ स्कूल, अस्पताल की जबकि कांग्रेस व भाजपा धर्म, जाति की बात करती है : भगवंत मान

‘आप’ स्कूल, अस्पताल की जबकि कांग्रेस व भाजपा धर्म, जाति की बात करती है : भगवंत मान

‘आप’ स्कूल, अस्पताल की जबकि कांग्रेस व भाजपा धर्म, जाति की बात करती है : भगवंत मान
Modified Date: November 14, 2023 / 11:46 pm IST
Published Date: November 14, 2023 11:46 pm IST

बालाघाट (मध्य प्रदेश), 14 नवंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि जहां अन्य लोग धर्म और जाति के बारे में बात करते हैं और लोगों को बांटते हैं, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) स्कूलों, अस्पतालों, पानी और बिजली के बारे में बात करती है।

मान 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो के दौरान बोल रहे थे। ‘आप’ ने इस सीट से प्रशांत मेश्राम को मैदान में उतारा है।

मान ने कहा, “ वे (कांग्रेस और भाजपा) लोगों को बांटते हैं और उन्हें लड़ाते हैं, धर्म और जाति की बात करते हैं, लेकिन हम स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की बात करते हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि ‘आप’ का नाम किसी भी चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में (संभावित विजेता के रूप में) नहीं है, लेकिन वह ‘सीधे सरकार में दिखाई देती है’।

वह लोगों से मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी को एक मौका देने की अपील कर रहे हैं।

मान ने कहा, “आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी रोड शो में हिस्सा लेना था, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने संदेश भेजा है कि वह जीत के जश्न में जरूर शामिल होंगे।”

उन्होंने कहा, “रोड शो देखने के लिए बच्चे और बड़े छतों पर खड़े हैं। यह संकेत है कि मध्य प्रदेश के लोग भी बदलाव चाहते हैं।’

उन्होंने वंशवादी राजनीति पर भी प्रहार किया और कहा कि लोगों को उन नेताओं से अपना सामान बांधने के लिए कहना चाहिए जो अपने बच्चों को आगे करते हैं।

‘आप’ महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने भी रोड शो में हिस्सा लिया।

पार्टी ने भाजपा शासित राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 70 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

भाषा दिमो नोमान

नोमान


लेखक के बारे में