MP News: गैर मुस्लिमों को धार्मिक शिक्षा दी तो अब खैर नहीं! मदरसों पर लिया जाएगा ये एक्शन, इस वजह सरकार ने लिया बड़ा फैसला
गैर मुस्लिमों को धार्मिक शिक्षा दी तो अब खैर नहीं! मदरसों पर लिया जाएगा ये एक्शन, Action will be taken against those who teach Hindus in madrasas
MP Govt on madrasas
भोपालः MP Govt on madrasas मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन सरकार ने मदरसों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वालों मदरसों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर स्कूली शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. पालकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है।
MP Govt on madrasas स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गैर मुस्लिम बच्चों को मजहबी तालीम देना गैर कानूनी है। शिक्षा विभाग ने संविधान की धारा 28 (3) का हवाला देते हुए कहा कि मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसा करना गैर कानूनी है। आदेश में कहा गया है कि अगर सरकार से मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसे ऐसा करते हुए पाए गए तो तुरंत उनका अनुदान या सरकारी सहायता बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही उनकी मान्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।
तो होगी कानूनी कार्रवाई
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यदि मदरसों में गैर मुस्लिम, जैसे हिंदू या ऐसे मुस्लिम छात्रों के फर्जी नाम पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी। अनुदान बंद करने के साथ-साथ मान्यता भी रद्द की जाएगी। सभी मदरसों की जांच की रिपोर्ट भी सरकार द्वारा मांगी गई है। बता दें कि इस तरह की शिकायतों पर बाल आयोग ने भी चिंता जताई थी।

Facebook



