‘हड़प ली जमीन, गबन कर लिए पैसे’ साउथ फिल्मों की अभिनेत्री ने अपने चाचा और परिजनों पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप
साउथ फिल्मों की अभिनेत्री ने अपने चाचा और परिजनों पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप! Actress Dolly Shah allegations on family members of forgery
नरसिंहपुर: Actress Dolly Shah allegations साउथ की फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली फिल्म एक्ट्रेस डॉली साह ने अपने चाचा और उनके परिजनों पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। डॉली का आरोप है कि नरसिंहपुर में उनके चाचा ने पैतृक जमीन हड़पने और मां के फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज बनवा कर बैंक से लाखों रुपयों का ट्रांजैक्शन किया है।
Actress Dolly Shah allegations फिल्म अभिनेत्री ने बताया कि वह मूलत: नरसिंहपुर के गोटेगांव की रहने वाली हैं, लेकिन मद्रास में रहती हैं और उनकी मां भी उनके साथ रहती हैं। इसका फायदा उठाते हुए उनके चाचा और उनके परिजनों ने फर्जीवाड़ा किया है। वहीं एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



