अपराधी का घर छोड़ प्रशासन ने गरीब महिला के घर चला दिया बुलडोजर, तहसीलदार के पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाती रही महिला
अपराधी का घर छोड़ प्रशासन ने गरीब महिला के घर चला दिया बुलडोजर : Administration started bulldozers leaving the poor woman's house, not a criminal
Katni Breaking news in Hindi : अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के नाम पर कटनी जिला प्रशासन ने अपराधी का घर न तोड़ अपराधी की रिश्तेदार बुजर्ग महिला के घर पर ही बुलडोजर चला दिया। पीड़ित महिला तहसीलदार के पैरों पाए गिर गिड़गिड़ाती रही।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
जिला प्रशासन के अधिकारी बुल्डोजर लेकर, नगर निगम के अधिकारी पुलिस बल के साथ आधारकाप के सावरकर वॉर्ड निवासी निराश बाई नामक बुजुर्ग महिला के घर पहुँच अचानक घर का समान बाहर फेंकने लगे तो रोते बिलखते हुए बुजर्ग महिला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के पैरों में गिर गई और कहती रही कि यह कोई अपराधी का घर नही है इस घर के सभी कागज़ात उसके नाम है।
Read more : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को लगी नजर, 177 में से 99 केंद्र हो गए बंद, नहीं मिल रही कई दवाइयां
इस घर मे कोई भी रवि निषाद को कोई अपराधी नही रहता है, लेकिन तहसीलदार, एसडीएम और निगम प्रशासन बुजर्ग महिला निराशा बाई की एक न सुनी और उसे जबरन घर से बाहर निकाल उसके घर का पूरा समान बाहर फेंक दिया और घर पर बुल्डोजर चला घर को ज़मीदोज़ कर दिया।

Facebook



