प्रदेश में 2 साल बाद धूम-धाम से मनाया जाएगा दशहरा, रावण ही नहीं, मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी होगा पुतला दहन
प्रदेश में 2 साल बाद धूम-धाम से मनाया जाएगा दशहरा, रावण ही नहीं, मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी होगा पुतला दहन : After 2 year Ravana-Meghnath and Kumbhakarna will burn effigies here
भोपाल। Dussehra Celebration In MP : असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरे का उत्सव राजधानी भोपाल में 2 साल के बाद बिना किसी बंदिशों के हर्सोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस खास मौके पर सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम छोला दशहरा ग्राउंड पर होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। वहीं टीटी नगर दशहरा मैदान पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल मौजूद रहेंगे। विट्ठल मार्केट, कोलार, सलैया, कलियासोत, टीटी नगर, अशोका गार्डन, कोहेफिजा सहित शहर के 20 से ज्यादा दशहरा मैदानों पर रावण दहन कार्यक्रम होगा।
इस बार कोरोना का संक्रमण कम है इसलिए दशहरे को लेकर गाइडलाइन भी जारी नहीं हुई है। अरेरा राजधानी उत्सव समिति विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा, दहन से पहले जमकर आतिशबाजी होगी। टीटी नगर दशहरा मैदान पर नागरिक कल्याण समिति विजयादशमीं समारोह मनाएगी। रावण का 50 और मेघनाथ-कुंभकर्ण के 40-40 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए हैं। यहाँ कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मौजूद रहेंगे।

Facebook



