Gwalior Road Accident News: सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए इंतजार रहे परिजन, अब तक नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर
Gwalior Road Accident News: ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया।
Gwalior Road Accident News/ Image Credit:IBC24 X Handle
- ग्वालियर में सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कार ने कुचला।
- चार कांवड़ियों की हुई मौत।
- परिजन घंटो से कर रहे पोस्टमार्टम का इंतजार।
ग्वालियर: Gwalior Road Accident News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर है। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं। वही मृतक कांवड़ियों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं। वह जल्दी पोस्टमार्टम करना चाहते हैं।
परिजन कर रहे जल्द पीएम करवाने की मांग
Gwalior Road Accident News: हैरत की बात यह है कि रात 12:00 से वह इंतजार कर रहे हैं, जल्दी पीएम हो जाए, लेकिन अब तक पीएम हाउस पर डॉक्टर नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर गमहीन माहौल है, कावड़ियों के परिवार के लोग बेसुध होकर, बिल्क रहे हैं, तो तस्वीर कुछ इस तरह से भी है, कि एसडीएम के पैरों में गिरकर वह जल्दी पीएम करने की गुहार लगा रहे हैं।वहीं अभी तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा है, जिससे उनकी नाराजगी और भी बढ़ती जा रही है। हालांकि IBC24 के द्वारा खबर दिखाएं जाने के बाद कलेक्टर रूचिका चौहान ने अस्प्ताल प्रबंधन से बात की है। जल्दी PM कराने के लिए बोला है।
कैसे हुआ हादसा
Gwalior Road Accident News: आपको बता दें कि नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ। हादसे के बाद कार समेत कांवड़िए सड़क किनारे खाई में जा गिरे थे। कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खाई से निकालकर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने चार कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक कार काफी स्पीड में थी। इसी दौरान टायर फट गया, जिस कारण अचानक बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई। पुलिस पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला। कार सवारों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सिमरिया पंचायत में बंजारों का पुरा से एक परिवार और समाज के 13 लोग कांवड़ भरने के लिए निकले थे। सभी भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। कांवड़ में भरे जल से बुधवार को महादेव का अभिषेक करना था। शीतला माता मंदिर तिराहा पर पहुंचे ही थे कि हादसा हो गया। घटनास्थल से उनका गांव 35 किमी ही दूर था।
कार ने कांवड़ यात्रियों को मारी टक्कर, 4 कावंड़ियों की मौत, कार चालक फरार#MadhyaPradesh #Gwalior #RoadAccident @gaurinasir https://t.co/63i8bpRzf9
— IBC24 News (@IBC24News) July 23, 2025

Facebook



