सांप काटने से छात्र की मौत का मामला, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम, आरोपी शिक्षिका को निलंबित करने की मांग
सांप काटने से छात्र की मौत का मामला, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम! death of the child due to snake bite
नीमच। death of the child due to snake bite मॉनसून सीजन और बारिश के दिनों मध्यप्रदेश में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही है। नीचम जिले में कल सांप काटने से एक छात्र की मौत हो गई। दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षिका ने घास काटने के लिए दो छात्रों को अपने घर भेजा था।
death of the child due to snake bite इसी दौरान एक छात्र को सांप ने काट लिया। जिसके बाद देर रात बच्चे की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है और आरोपी शिक्षिका को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। मामला जावद थाना क्षेत्र की है।

Facebook



