Reported By: Durgesh Sharma
,Agar Malwa Crime
आगर मालवा। Agar Malwa Crime: जिले के ग्राम गंगापुर में दो समुदाय में संघर्ष होने के बाद अप्रिय स्थिति निर्मित हो गई घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दुकान को आग के हवाले कर दिया।बतौर एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में बताई जा रही है।
दरअसल, ग्राम गंगापुर के निवासी एक वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान पर मांस लेने गए गांव के ही दो युवकों का विवाद हो गया। विवाद में दुकानदार ने युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। इसके बाद तुंरत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाजा जारी है। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हमलावर मुस्लिम युवक की दुकान को आग के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर जिले के सभी थाने के बल के साथ अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
Agar Malwa Crime: पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम गंगापुर गांव में स्थित वर्ग विशेष के व्यक्ति की दुकान पर मटन लेने के लिए पहुंचे। गोपाल पिता प्रभु सिंह बासी मटन देने की बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया और बातचीत से शुरू हुआ विवाद चाकूबाजी की घटना तक जा पहुंचा,जिसमें गोपाल को गंभीर चौंट आई है, पुलिस ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।पुलिस ने मामले में वर्ग विशेष की एक महिला सहित तीन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।