Agar Malwa News: जश्न से अस्पताल तक का सफर, शादी में भोजन करने के बाद गांव में फैली बीमारी, अचानक होने लगा उल्टी, दस्त, हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि…

आगर मालवा जिले के धरोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद दर्जनों लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।

Agar Malwa News: जश्न से अस्पताल तक का सफर, शादी में भोजन करने के बाद गांव में फैली बीमारी, अचानक होने लगा उल्टी, दस्त,  हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि…

agar malwa news/ image source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 07:07 am IST
Published Date: November 16, 2025 6:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • आगर मालवा- फूज पॉइजनिंग से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी
  • शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी उल्टी
  • दस्त होने पर लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Agar Malwa News: आगर मालवा: आगर मालवा जिले के धरोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद दर्जनों लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जानकारी के अनुसार, समारोह समाप्त होने के कुछ ही समय बाद कई लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Agar Malwa News:अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों का प्राथमिक उपचार किया गया और डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का प्रतीत होता है। चिकित्सा दल ने सभी मरीजों की स्थिति की जांच की और समय रहते इलाज मिलने के कारण अब सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले का जायजा लिया।

पुलिस और स्वास्थ्य वभाग ने मौके पर जाकर लिया जायजा

Agar Malwa News:टीम ने शादी समारोह में बने भोजन के नमूने भी जांच के लिए संग्रहित किए, ताकि फूड पॉइजनिंग की असली वजह का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि भोजन में किसी तरह की गड़बड़ी या खराब सामग्री के उपयोग के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई होगी, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल सभी मरीजों की स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है।

 ⁠


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।