अब इस स्कूल में छात्रों के तिलक लगाने पर हुआ हंगामा, हिंदू संगठन ने जमकर काटा बवाल, फिर…
Agar malwa school tilak news स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर नहीं आने देने पर हंगामा, जय किसान उच्चतर माध्यमिक स्कूल डोंगरगांव का मामला
Agar malwa school tilak news
Agar malwa school tilak news: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगरा मालवा के एक स्कूल में छात्रों को तिलक लगाकर आने पर हंगामा कर दिया। मामला डोंगरगांव के जय किसान उच्चतक माध्यमिक स्कूल का है। जैसे ही इस बात की जानकारी हिन्दू संघठन लो लगी तो हिन्दू संघठन के पदाधिकारीयों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बवाल कटने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मोर्चा संभाला।
Agar malwa school tilak news: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पदाधिकारियों को शांत कराया। साथ ही स्कूल प्राचार्य से तिलक लगाने पर प्रतिबंध नहीं का लिखित आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस की मौजूदगी में ये आश्वासन दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले 2 दिन इंदौर के स्कूल में भी तिलक लगाकर स्कूल आने पर छात्रों को मना किया गया था। जिसके बाद ऐसा ही मामला फिर से आज आगर मालवा से सामने आया है।
ये भी पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर में शहीद हुए सेना जवान की पार्थिव देह पहुंचा जबलपुर, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
ये भी पढ़ें- दारा सिंह की पुण्यतिथि पर बीजेपी विधायक ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखी ऐसी बात

Facebook



