MP Observers list: AICC ने संगठन सृजन अभियान एमपी के लिए नियुक्त किए 50 पर्यवेक्षक, देखें पूरी सूची

AICC appointed 50 observers for MP: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की है

MP Observers list: AICC ने संगठन सृजन अभियान एमपी के लिए नियुक्त किए 50 पर्यवेक्षक, देखें पूरी सूची

Neemuch Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 25, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: May 25, 2025 10:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना
  • कवायद पूरी तरह फील्ड रिपोर्टिंग और फीडबैक पर आधारित
  • इसी आधार पर कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी

भोपाल: AICC appointed 50 observers for MP, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की है। ये सभी पर्यवेक्षक राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर स्थानीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे और संगठन की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षक प्रत्येक जिले की विधानसभाओं के नेताओं से व्यापक रायशुमारी करेंगे। इसके बाद वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटियों को सौंपेंगे। दिलचस्प बात यह है कि केंद्र के द्वारा नियुक्त एक पर्यवेक्षक और पीसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मिलकर जिले के लिए ​रिपोर्ट तैयार करेंगे, इसी आधार पर कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।

read more: CG NEWS: भोरमदेव कॉरिडोर बनाने का काम शुरू। स्वदेश दर्शन योजना के तहत मिले है 146 करोड़ रूपया।

 ⁠

AICC appointed 50 observers for MP, कांग्रेस के इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना, आंतरिक समन्वय को बढ़ाना और आगामी चुनावों की तैयारी को धार देना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कवायद पूरी तरह फील्ड रिपोर्टिंग और फीडबैक पर आधारित होगी, जिससे संगठन की वास्तविक जरूरतों को समझा जा सकेगा। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि रिपोर्टों के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी और जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन में जरूरी बदलाव भी संभव हैं।

read more: Gariaband Loot news: पहले फिल्मी स्टाइल में चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट, फिर कमरे में पीने के लिए मटके में पानी छोड़कर फरार हुए नकाबपोश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com