MP Observers list: AICC ने संगठन सृजन अभियान एमपी के लिए नियुक्त किए 50 पर्यवेक्षक, देखें पूरी सूची
AICC appointed 50 observers for MP: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की है
Neemuch Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना
- कवायद पूरी तरह फील्ड रिपोर्टिंग और फीडबैक पर आधारित
- इसी आधार पर कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी
भोपाल: AICC appointed 50 observers for MP, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के लिए 50 पर्यवेक्षकों (Observers) की नियुक्ति की है। ये सभी पर्यवेक्षक राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर स्थानीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे और संगठन की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगे।
जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षक प्रत्येक जिले की विधानसभाओं के नेताओं से व्यापक रायशुमारी करेंगे। इसके बाद वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटियों को सौंपेंगे। दिलचस्प बात यह है कि केंद्र के द्वारा नियुक्त एक पर्यवेक्षक और पीसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मिलकर जिले के लिए रिपोर्ट तैयार करेंगे, इसी आधार पर कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।
read more: CG NEWS: भोरमदेव कॉरिडोर बनाने का काम शुरू। स्वदेश दर्शन योजना के तहत मिले है 146 करोड़ रूपया।
AICC appointed 50 observers for MP, कांग्रेस के इस अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना, आंतरिक समन्वय को बढ़ाना और आगामी चुनावों की तैयारी को धार देना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कवायद पूरी तरह फील्ड रिपोर्टिंग और फीडबैक पर आधारित होगी, जिससे संगठन की वास्तविक जरूरतों को समझा जा सकेगा। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि रिपोर्टों के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी और जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन में जरूरी बदलाव भी संभव हैं।


Facebook



