Gariaband Loot news: पहले फिल्मी स्टाइल में चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट, फिर कमरे में पीने के लिए मटके में पानी छोड़कर फरार हुए नकाबपोश

Gariaband Loot news: चोरों ने घरवालों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए। वारदात के दौरान वे अलमारी और लॉकर को निशाना बनाते हुए नकदी रुपए और सोने-चाँदी के आभूषण लेकर निकल गए।

Gariaband Loot news: पहले फिल्मी स्टाइल में चाकू की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट, फिर कमरे में पीने के लिए मटके में पानी छोड़कर फरार हुए नकाबपोश
Modified Date: May 25, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: May 25, 2025 7:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिजनों के मुँह पर टेप लगाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया
  • कमरे में पीने के लिए छोड़ा मटके का पानी
  • 3-4 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने के जेवर भी लूट लिए

गरियाबंद: Gariaband Loot news, गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में बीती रात 7 नकाबपोशों ने व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नगद और जेवर मिलाकर लगभग 10 लाख रुपए के समान डकैत ले भागे हैं। घटना की रात करीब 1.30 बजे डकैतों ने घर के पीछे से प्रवेश कर चाकू की नोक पर 3-4 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने के जेवर भी लूट लिए। उन्होंने परिवार को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिए और पुलिस को सूचना न देने की धमकी दी।

जानकारी के मुताबिक रात करीबन डेढ़ बजे की वारदात बताई जा रही है, फिल्मी अंदाज़ में घटना को अंजाम दिया गया है। घर में मौजूद परिवार के चारों सदस्य घर में सो रहे थे, तभी घर के पिछली दिशा के दरवाजे से आए चोरों ने चैनल गेट तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेहद शातिराना तरीके से, उन्होंने सबसे पहले परिजनों के मुँह पर टेप लगाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उन्हें धमकाया कि यदि किसी ने शोर मचाया या पुलिस को खबर की, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

चोरों ने घरवालों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए और उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए। वारदात के दौरान वे अलमारी और लॉकर को निशाना बनाते हुए नकदी रुपए और सोने-चाँदी के आभूषण लेकर निकल गए।

 ⁠

read more:  बंबई उच्च न्यायालय ने चैरिटी आयुक्त की वेबसाइट चालू करने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया

कमरे में पीने के लिए छोड़ा मटके का पानी

पुलिस के अनुसार 7 नकाबपोश बदमाश घर के भीतर दाखिल हुए थे, घटना को अंजाम देने के बाद पीने के लिए मटके में भरा पानी छोड़ कर फरार हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने मानवता दिखाने का प्रयास किया, जबकी घटना के वक्त मारपीट व घर में मौजूद महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी भी की थी।

घटना के बाद छुरा पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इलाका ओडिशा सीमा से सटा होने के कारण डकैतों के ओडिशा भागने की आशंका जताई जा रही है।

read more: एक ऐसा जीवाणु जो भोजन के लिए अस्पताल के प्लास्टिक पर निर्भर रहता है

read more:  Satyapal Malik Latest News: अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक ने CBI चार्जशीट को लेकर फिर दी सफाई, कहा- मेरे तबादले के बाद हुआ दोबारा टेंडर, मोदी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com