Sheopur Crime News: एम्बुलेंस में हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने वाहन को किया जब्त, दो आरोपी हुए फरार
जिले
Sheopur Crime News/Image Credit: IBC24
- श्योपुर पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी एम्बुलेंस।
- पुलिस को देखकर फरार हुए ड्राइवर और सहयोगी।
- पुलिस ने शुरू की फरार आरोपियों की तलाश।
श्योपुर: Sheopur Crime News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गसवानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी का अनोखा तरीका पकड़ा है। गसवानी में एम्बुलेंस से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए डांग वाली माता के पास गसवानी विजयपुर रोड पर एम्बुलेंस पर संदेह जताते हुए चेकिंग पॉइंट लगा दिया। जहां पुलिस को देख एम्बुलेंस का ड्राइवर ओर एक सहयोगी एम्बुलेंस छोड़ फरार हो गए। चेकिंग पॉइंट में दौरान टीम ने एंबुलेंस से 40 पेटी देशी शराब जब्त की। इसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 12 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
Sheopur Crime News: पुलिस यह पता लगा रही है कि, जब्त की गई एंबुलेंस सरकारी है या फिर निजी व्यक्ति ने इसे एम्बुलेंस का रूप देकर तस्करी के लिए इस्तेमाल किया है। शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गसवानी थाना क्षेत्र में एंबुलेंस से शराब तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है। जिससे पुलिस.प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी और शराब जप्त कर ली है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि, एंबुलेंस कौन से हॉस्पिटल की है और किस व्यक्ति के नाम है और यहां तक की जो शराब ले जाई जा रही थी वह किस ठेकेदार के माध्यम से ले जाया जा रही थी उसकी भी जांच पुलिस कर रही है ।

Facebook



