Alirajpur News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन, कहा-भगवान राम किसी एक पार्टी या पक्ष के नहीं बल्कि सभी के हैं
Alirajpur News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने किया प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन, कहा-भगवान राम किसी एक पार्टी या पक्ष के नहीं बल्कि सभी के हैं
Alirajpur News
अलीराजपुर। Alirajpur News: एक ओर कांग्रेस के आला नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अस्वीकार कर इसे भाजपा का आयोजन बता चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर अलीराजपुर में कांग्रेस की विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया है। ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व ज़िला अध्यक्ष महेश पटेल एवं उनकी विधायक पत्नी ने इन कैलेंडरों को ज़िले भर में वितरित किए जाने की बात भी कही है। इतना ही नहीं स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत घनश्यामदास महाराज को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन कर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना भी किया।
Alirajpur News: कांग्रेस नेता महेश पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी की आस्था भगवान राम में है और भगवान किसी एक पार्टी या पक्ष के नहीं बल्कि सभी के है। उन्होंने शीर्ष नेताओं द्वारा निमंत्रण अस्वीकार किए जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी से उन्हें ऐसी कोई सूचना या आदेश नहीं मिला है। लिहाज़ा अलीराजपुर में कांग्रेस पार्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ज़िले भर में कैलेंडर वितरित कर रही है। ग़ौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जून खड़गे, सोनिया गांधी सहित तमाम नेता अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता पहले ही ठुकरा चुके हैं, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं में बिखराव नज़र आ रहा है।

Facebook



