मप्र के विकास में सभी दिवंगत मुख्यमंत्रियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है: चौहान
मप्र के विकास में सभी दिवंगत मुख्यमंत्रियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है: चौहान
भोपाल, 26 सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के एक खुले संग्रहालय का मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय परिसर में उद्घाटन किया। इस संग्रहालय में प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर चौहान ने कहा कि राज्य के विकास में सभी दिवंगत मुख्यमंत्रियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
चौहान ने कहा कि इस वर्ष एक नवंबर को मध्य प्रदेश के गठन को 67 वर्ष पूरे हो जायेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा विकसित इस खुले संग्रहालय में मध्यप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों– रविशंकर शुक्ल, भगवंतराव मंडलोई, कैलाश नाथ काटजू, द्वारिका प्रसाद मिश्र, गोविंद नारायण सिंह, राजा नरेश चंद्र, श्यामाचरण शुक्ल, प्रकाश चंद्र सेठी, कैलाश जोशी, वीरेंद्र सकलेचा, सुंदरलाल पटवा, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और बाबूलाल गौर की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर चौहान द्वारा दिवंगत मुख्यंत्रियों के परिवारों का स्वागत किया गया।
भाषा दिमो नोमान
नोमान

Facebook



