बाबा बर्फानी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से चलेंगी ‘अमरनाथ स्पेशल ट्रेन’

बाबा बर्फानी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से चलेंगी 'अमरनाथ स्पेशल ट्रेन'! Amarnath special train

बाबा बर्फानी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से चलेंगी ‘अमरनाथ स्पेशल ट्रेन’

amarnath

Modified Date: July 10, 2023 / 11:27 am IST
Published Date: July 10, 2023 9:58 am IST

जबलपुर। Amarnath special train अमरनाथ यात्रा जानें वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आज से जबलपुर से अमरनाथ यात्रा के लिए अमरनाथ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है। रेलवे ने जबलपुर से ऊधमपुर के बीच 01449/014050 नंबर की विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। आज से 31 जुलाई तक हर सोमवार को जबलुपर से शाम शाम 4 बजकर 45 मिनिट पर रवाना होगी और दूसरे दिन शाम सात बजे ऊधमपुर पहुंचेगी।

Read More: सावन का पहला सोमवार: जाने कैसे खुश होंगे भगवान भोलेनाथ, देखें पूजन विधि और मुहूर्त..

इतने बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी

Amarnath special train जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।