बाबा बर्फानी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से चलेंगी ‘अमरनाथ स्पेशल ट्रेन’
बाबा बर्फानी के भक्तों को रेलवे का तोहफा, अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से चलेंगी 'अमरनाथ स्पेशल ट्रेन'! Amarnath special train
amarnath
जबलपुर। Amarnath special train अमरनाथ यात्रा जानें वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आज से जबलपुर से अमरनाथ यात्रा के लिए अमरनाथ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो रही है। रेलवे ने जबलपुर से ऊधमपुर के बीच 01449/014050 नंबर की विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। आज से 31 जुलाई तक हर सोमवार को जबलुपर से शाम शाम 4 बजकर 45 मिनिट पर रवाना होगी और दूसरे दिन शाम सात बजे ऊधमपुर पहुंचेगी।
Read More: सावन का पहला सोमवार: जाने कैसे खुश होंगे भगवान भोलेनाथ, देखें पूजन विधि और मुहूर्त..
इतने बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी
Amarnath special train जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Facebook



