शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मड़सा गांव में कथित रूप से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक निजी घर में “चंगाई सभा” के नाम पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें करीब 22 लोग मौजूद थे। विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हंगामा किया।
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता आरोप लगाया कि इस सभा के माध्यम से गांव के लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। चंगाई सभा के नाम निजी घर में करीब 22 लोगों को इकट्ठा किया गया था। विश्व हिंदू परिषद की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।