Ayodhya Ram Mandir : राम विरोधी सावधान! ‘गदा चलाएंगे हनुमान’, राम नाम के जिक्र से शुरू हुई सियासी महाभारत
Ayodhya Ram Mandir : राम के नाम का जिक्र, देश की राजनीति में जब-जब होता है, तब-तब सियासी महाभारत देखने को मिलती है
Ayodhya Ram Mandir
भोपाल : Ayodhya Ram Mandir : राम के नाम का जिक्र, देश की राजनीति में जब-जब होता है, तब-तब सियासी महाभारत देखने को मिलती है और इस बार तो सियासी महाभारत में गदा का भी जिक्र हुआ है। दरअसल, एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम के अस्तिव पर सवाल उठाने वालों पर बयान दिया कि इनका हिसाब हनुमान रूपी जनता सोंटा चला के लेगी। इधर, राम पर दोहरी नीति से घिरी कांग्रेस ने पलटवार किया और इनके बयान को विधानसभा लोकसभा और इवीएम से जोड़ दिया।
Ayodhya Ram Mandir : मध्यप्रदेश में कांग्रेस पहले से ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दो नाव पर सवार दिखाई दे रही। एक तरफ कांग्रेस हाईकमान ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ठुकराया तो दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस के नेताओं का राम प्रेम सबके सामने है। मगर इस बाबत राम पर राजनीति के पीछे लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के परिणाम भी साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। बात सोटा लगाने की हुई है जिसका समर्थन बीजेपी के बाकी नेता भी करते नजर आ आए और कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार किया।
इधर, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के वार पर कांग्रेस नेता जमकर प्रहार कर रहे हैं। एमपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कैलाश के सोटा वाले बयान पर कहा कि अगर EVM का दुरुपयोग न हो तो सोटा किसको लगेगा सबको पता है।
Ayodhya Ram Mandir : जाहिर है कि इस समय देश का माहौल राममाय है। राम पर दोहरी नीति से जो असमंजस की स्थिति में कांग्रेस है तो कहीं न कहीं बीजेपी इसका माइजेल लेना जरूर चाहेगी? 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सभी की नजरें लोकसभा चुनाव पर होगी और बीजेपी जानती है कि इस समय जो माहौल उनके पक्ष में बना है उसे चुनाव तक बनाए रखना चुनौती होगी। मगर राम पर सियासत का ये जो दौर चल पड़ा है इसके नतीजे किसके पक्ष और किसके अगेंस्ट में रहेगा ये बड़ा सवाल?

Facebook



