अब इस वायरस का शिकार हो रहे मासूम, बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में भर्ती
Antero and Chicken Pox virus: बड़ी संख्या में बच्चों में फैल रहा ये वायरस, बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे संक्रमित मासूम
Antero and Chicken Pox virus: पन्ना। लगातार मौसम बदल रहा है जिससे बीमारियां भी पढ़ने लगी है। इन दिनों बच्चों में फिर वायरस ने दस्तक दी है। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। जिसे देखते हुए मौसमी बिमारियां तो बढ़ ही रहीं है साथ ही वायरसों ने भी दस्तक दे दी है। जिसके बाद वायरस अपने पैर पसारने लगा है। पन्ना में एंटीरो और चिकन पॉक्स वायरस ने बच्चों को अपनी चपेट में लेनी शुरू कर दिया है। अस्पतालों में संक्रमित बच्चों की लंबी लाइन लगी हुई है। हाथ, पैर और मुंह में लगातार छाले पड़ रहे है। सभी संक्रमित बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



