Guna News: गाय की नाक में असामाजिक तत्व ने लगा दिया साइकिल का ताला, वीडियो वायरल होते फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा
Guna News: गुना में असामाजिक तत्व ने इंसानियत को तार-तार करते हुए एक गाय की नाक में साइकिल का लॉक लगा दिया।
Guna News/ Image Credit: IBC24
गुना: Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के जामनेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किसी असामाजिक तत्व ने इंसानियत को तार-तार करते हुए एक गाय की नाक में साइकिल का लॉक लगा दिया। दर्द से कराहती हुई गाय को सड़क पर देखा तो लोगों में आक्रोश भड़क गया। इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शहर भर में आक्रोश की लहर दौड़ गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय की नाक में बेरहमी से ताला डाला गया है, जिससे वह न तो ठीक से सांस ले पा रही थी और न ही कुछ खा सकती थी।
वायरल हुआ वीडियो
Guna News: मंगलवार देर शाम यह वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसके बाद लोहे का ताला काटने के लिए ग्लाइंडर का सहारा लिया। और बड़ी मशक्कत के बाद गाय को राहत मिली। इस अमानवीय हरकत से गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जामनेर थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: Rewa Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़ा साथ, और फिर…
हिंदू संगठनों ने निकाली रैली
Guna News: हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने रैली निकालते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाने पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। वहीं, पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना सिर्फ एक गाय पर अत्याचार नहीं, बल्कि समाज की संवेदनाओं पर हमला है। सवाल उठता है कि क्या अब बेजुबानों पर जुल्म करने वालों को भी कानून का डर नहीं रहा?

Facebook



