School Employees Strike: स्कूल रसोइयों और सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, चार माह से नहीं मिली सैलरी, तो कर्मचारियों ने गेट में ताला जड़कर की हड़ताल

School Employees Strike: स्कूल रसोइयों और सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, चार माह से नहीं मिली सैलरी, तो कर्मचारियों ने गेट में ताला जड़कर की हड़ताल Dindori News

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 09:32 AM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 09:32 AM IST

School Employees Strike/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चार माह से नहीं मिला सैलरी,
  • एकलव्य विद्यालय में कर्मचारियों का हंगामा,
  • गेट में ताला जड़कर किया विरोध,

डिंडोरी: Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के मेंहदवानी में बने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत रसोई,सफाई कर्मी और गार्ड ने चार माह से सैलरी नहीं मिलने से नाराज होकर विद्यालय के बाहर सांकेतिक हड़ताल में बैठकर नारेबाजी की इस दौरान गेट के बाहर ताला भी जड़ दिया। कर्मियों द्वारा गेट में ताला जड़ देने से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया और प्राचार्य को सफाई देनी पड़ी। School Employees Strike

Read More: छत्तीसगढ़ के इस गांव में शराब पर बैन! बेचोगे तो 20 हजार जुर्माना, बताओगे तो 5 हजार इनाम, और सामाजिक बहिष्कार भी तय

School Employees Strike: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत कर्मियों में खाद्यान्न निकालने वाली मनौती पंद्राम का कहना है कि हम सभी 27 लोग है जो 5000 रु प्रतिमाह के सैलरी पर विद्यालय में काम करते है बीते चार महीनों से विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सैलरी नहीं दी जा रही हैं,पूछने पर कहा जाता है कि आवंटन नहीं आया हैं।वही सहायक बावर्ची नकुल नाथ परस्ते का कहना है कि पहले हर माह सैलरी आ जाती थी,इसी बार ऐसा हुआ है कि चार महीने से कर्मियों को सैलरी नहीं दी गई हैं जिसके चलते रक्षाबंधन त्यौहार कैसे मनाए,इसी के चलते हमने विद्यालय के गेट में ताला लगा दिया है किसी को नहीं जाने दे रहे हैं ,हम सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द हमे चार माह की सैलरी दी जाए।

Read More: हेलमेट नहीं तो जुगाड़ सही! दूध की टंकी का ढक्कन पहन पहुंचा पेट्रोल भरवाने, वीडियो वायरल होने पर पंप सील

School Employees Strike: वही इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य पंकज शर्मा का कहना है कि सेंट्रल गवर्मेंट से स्टेट गवर्मेंट में आता है पहले फिर स्टेट से हमारे पास आता है,लेकिन स्टेट से पैसा हेड वाइज रिलीज नहीं हुआ है,जिसके कारण हम पीएमएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए वैलिड नहीं हु,जैसे ही हेड में राशि आती है वैसे ही कर्मियों को भुगतान कर दिया जाएगा। बहरहाल अगर कर्मियों को समय पर चार माह की सैलरी नहीं दी है तो कर्मियों का त्यौहार फीका रहेगा बल्कि असर छात्र छात्राओं के मेस पर पड़ेगा जिससे विद्यालय की व्यवस्था डगमगा सकती हैं।

"मेंहदवानी एकलव्य विद्यालय सैलरी विवाद" क्या है?

"मेंहदवानी एकलव्य विद्यालय सैलरी विवाद" एक ऐसा मामला है जहां स्कूल के रसोई, सफाई कर्मी और गार्ड को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला, जिससे उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

"एकलव्य विद्यालय कर्मियों की सैलरी" क्यों नहीं मिली?

विद्यालय प्राचार्य के अनुसार, "एकलव्य विद्यालय कर्मियों की सैलरी" इसलिए रुकी है क्योंकि केंद्र से राज्य और फिर विद्यालय स्तर पर फंड का हेड वाइज आवंटन अब तक नहीं हुआ।

"डिंडोरी एकलव्य स्कूल हड़ताल" का क्या असर पड़ा?

"डिंडोरी एकलव्य स्कूल हड़ताल" का असर न केवल स्कूल के संचालन पर पड़ा बल्कि छात्रों के मेस और त्यौहार की तैयारियों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा।

क्या "एकलव्य स्कूल सैलरी भुगतान" के लिए कोई समयसीमा तय है?

अभी तक "एकलव्य स्कूल सैलरी भुगतान" के लिए कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई है, लेकिन प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही फंड उपलब्ध होगा, भुगतान कर दिया जाएगा।

"मेंहदवानी स्कूल गेट ताला" क्यों लगाया गया?

कर्मचारियों ने "मेंहदवानी स्कूल गेट ताला" इसलिए लगाया क्योंकि बार-बार सैलरी न मिलने से वे आक्रोशित थे और किसी को स्कूल में प्रवेश न देने का फैसला लिया।