सिस्टम ने ली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की जान, इस बात से थी नाराज, एसपी से लगाई थी गुहार
Gang rape victim hanged अनूपपुर में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज लगाई फांसी
Gang rape victim hanged
Gang rape victim hanged: अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक महिला की फांसी ने पुलिस प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। मृतका पुलिस के रवैये से नाराज थी जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। बता दें मृतका के सामूहिक दुष्कर्म हुआ था जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची थी। लेकिन सुनवाई न होने से परेशान थी।
Gang rape victim hanged: पीड़िता अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी। 9 जून को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी बाबजूद इसके महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप था कि थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया गया। आरोपियों के खइलाफ कार्रवाई न होने से दुखी महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अब देखना ये होगा कि पीड़िता के फांसी लगाने के बाद प्रशासन कितना जागता है।
ये भी पढ़ें- गंगा जमना स्कूल मामला, कोर्ट ने दी सख्त हिदायत, बिना जांच के ऐसा काम न करें अधिकारी
ये भी पढ़ें- ‘धरती मां को पीरियड्स होने पर’ ओडिशा में लड़कियां मनाती है तीन दिवसीय पर्व, जानें क्या है बासुमति स्नाना

Facebook



