Anuppur Food Poisoning: मेस का खाना खाकर बीमार हुई दर्जनों छात्राएं, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती, मचा हड़कंप
Anuppur Food Poisoning: मेस का खाना खाकर बीमार हुई दर्जनों छात्राएं, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती, मचा हड़कंप
Anuppur Food Poisoning/ Image Credit: IBC24
- दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय 120 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग
- एसडीएम, महिपाल सिंह गुर्जर, ने विश्वविद्यालय का दौरा किया
- छात्रों के परिजनों में दहशत फैल गई
- एसडीएम ने बीमार छात्राओं से मुलाकात की
अनूपपुर। Anuppur Food Poisoning: अनूपपुर जिला अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में सोमवार की देर शाम लगभग 120 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए । छात्रों के बीमार पड़ने के बाद जिला प्रशासन तक खबर पहुंची जिसमें प्रशासन सक्रिय हुआ और पुष्पराजगढ़ के एसडीएम, महिपाल सिंह गुर्जर, ने विश्वविद्यालय का दौरा किया, और बीमारी के कारण की जांच करने के लिए टीम गठित करने की बात की है।
बता दें कि, अमरकंटक विश्वविद्यालय में 120 छात्रों के अचानक बीमार पड़ जाने के कारण छात्रों के परिजनों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने सुबह सक्रिय हो कर छात्राओं का हाल चाल जाना और एसडीएम ने बीमार छात्राओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्रों ने खराब भोजन और मेस की गुणवत्ता के बारे में मौखिक शिकायत की।
Anuppur Food Poisoning: वहीं छात्राओं ने यह भी बताया कि, छात्रावासों में पानी के फिल्टर खराब हैं। एसडीएम ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक जांच समिति के गठन का आदेश दिया।

Facebook



