New Chief Secretary of MP : अनुराग जैन होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव, आज खत्म हो रहा है वीरा राणा का एक्सटेंशन
Anurag Jain will be the new Chief Secretary of Madhya Pradesh : अनुराग जैन को एमपी मुख्य सचिव के पद के लिए नियुक्त किया गया है।
New Chief Secretary of MP
भोपाल। New Chief Secretary of MP : मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का चयन हो गया है। 1989 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में सड़क परिवहन विभाग के सचिव अनुराग जैन को एमपी मुख्य सचिव के पद के लिए नियुक्त किया गया है। आज सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी होंगे। बता दें कि आज वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म हो रहा है। वीरा राणा के मुख्य सचिव बनने के वक्त भी रेस में था अनुराग जैन का नाम , केंद्र से हरी झंडी नही मिल पाई थी।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
– 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन मप्र के नए मुख्य सचिव।
– अभी प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं।
– जनवरी में हुई थी मोहन यादव से भेंट, तभी तय हो गया था जैन का नाम।
– मार्च में वीरा राणा को मिला था 6 महीने का एक्सटेंशन।
– अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
– अनुराग जैन के साथ इसी बैच के मोहम्मद सुलेमान (स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव) और जेएन कंसोटिया (फॉरेस्ट एंड फूड प्रोसेसिंग) भी मुख्य सचिव की दौड़ में थे।


Facebook



