15 पिस्टल के साथ हथियार तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, जब्त हथियारों की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए
Arms smuggler arrested with 15 pistols in bhind : पकड़े गए हथियारों की कुल कीमत साढ़े 4 लाख है
भिंड। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक हथियार तस्कर का दबोचा है। उसके पास से लाखों रुपए के 15 पिस्टल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी खरगोन से भिण्ड तस्करी करने आया था। इस दौरान मुखबिर से आरोपी के बारे में पता चलते ही मेहगांव थाना और सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश देकर दबोचा है। पुलिस ने गोरमी तिराहे पर आरोपी की गिरफ्तारी की।
यह भी पढ़ें: क्या मैं झाड़ू लगाऊं? ग्वालियर फोर्ट में गंदगी देख अधिकारियों पर बरसे केंद्रीय पर्यटन मंत्री, लोगों से की ये अपील
उसके पास से 32 बोर की 15 पिस्टल, 15 मैगजीन 10 जिंदा राउंड बरामद किया है। पकड़े गए हथियारों की कुल कीमत साढ़े 4 लाख है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चम्बल के सीमावर्ती राज्यों में हथियार खपा चुका है। उसके खिलाफ खरगोन और इंदौर जैसे कई जिले में अपराध दर्ज है।
यह भी पढ़ें: मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, 4 महिलाओं सहित पांच मिले संदिग्ध हालत में

Facebook



