Video: नेताजी के सामने नतमस्तक हुई खाकी! बीच सड़क पुलिसकर्मी ने छुए मंत्रीजी के पैर, देखें |

Video: नेताजी के सामने नतमस्तक हुई खाकी! बीच सड़क पुलिसकर्मी ने छुए मंत्रीजी के पैर, देखें

विकास यात्रा में मंत्री बृजेंद्र सिंह से ग्रामीण ने पुलिस वाले की शिकायत की थी। यहा परं पहुंचे मंत्री बृजेंद्र सिंह से ग्रामीण बोला कि पुलिस वाले ने उसे दो चांटे मारा है। वहीं सिपाही ने अपनी सफाई में बोला कि मैने दो नहीं एक चांटा मारा था।

Edited By: , February 9, 2023 / 10:39 AM IST

policeman touched minister’s feet

अशोकनगर। मंत्री बृजेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, ​जिसमें एक सिपाही मंत्री बृजेंद्र सिंह के पैर छूकर मांफी मांगते नजर आ रहा है। बता दें कि विकास यात्रा के दौरान मंत्री सिंह के पैर छू कर सिपाही ने माफी मांगी है।

read more: MP News: EOW में धूल खा रहीं बड़े भ्रष्टाचार की फाइलें, 40 से अधिक मामलों की अटकी चार्जशीट

मिली जानकारी के अनुसार विकास यात्रा में मंत्री बृजेंद्र सिंह से ग्रामीण ने पुलिस वाले की शिकायत की थी। यहा परं पहुंचे मंत्री बृजेंद्र सिंह से ग्रामीण बोला कि पुलिस वाले ने उसे दो चांटे मारा है। वहीं सिपाही ने अपनी सफाई में बोला कि मैने दो नहीं एक चांटा मारा था।

read more:  कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई

​इसी बात को लेकर सिपाही ने बीच सड़क मंत्री जी के पैर हुए और माफी मांगी। बता दें कि यह सोनाखेड़ी गांव का वीडियो बताया जरहा है। पुलिस कर्मी सहराई थाने में पदस्थ है।