Bajrang Dal worker thrashed: आगर मालवा। आगर मालवा में बजरंगदल के नेता पर हमले का मामला सामने आया है। दरअसल चुनाव परिणाम देखकर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लकड़ी से पीट-पीट कर युवक को लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलने के बाद हिंदू समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें- नगरीय निकाय में बीजेपी ने लहराया परचम, 255 में से 213 परिषद पर जीत का दावा
रिजल्ट देखकर लौट रहा था कार्यकर्ता
Bajrang Dal worker thrashed: दरअसल, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से चुनाव परिणाम देखकर लौट रहे बजरंग दल के आगर प्रखंड संयोजक पर उज्जैन मार्ग स्थित रॉयल ढाबे के सामने वर्ग विशेष के लड़कों ने हमला कर दिया। युवक को गाड़ी से गिराकर उसके साथ लकड़ी से जमकर मारपीट की गई। इस मारपीट से उसके सिर में चोट आई है। खून से लथपथ युवक को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए उसे उज्जैन रेफर किया गया है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Khargone Crime News : 77 साल का बुजुर्ग पिता बन…
7 hours agoJabalpur Rape News : 3 साल की मासूम के साथ…
7 hours agoNarsinghpur News : फांसी के फंदे पर मिली पति की…
7 hours ago