Bhopal News : आदिपुरुष फिल्म को लेकर लगातार हो रहा विरोध प्रदर्शन, बजरंग सेना ने मनोज मुंतशिर का जलाया पुतला
Bajrang Sena protests against Adipurush film: भोपाल में आदिपुरुष फिल्म को लेकर कांग्रेस की बजरंग सेना ने राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला जलाया।
Bajrang Sena protests against Adipurush film
Bajrang Sena protests against Adipurush film : भोपाल। आदिपुरुष फिल्म जब से रिलीज हुई है तब से लेकर लगातार पूरे देश की जनता में आक्रोश देखा रहा है। इतना ही नहीं फिल्म के किरदार और डायलॉग को लेकर राजनेताओं और जनता ने विरोध और बड़ा दिया है। इतना ही नहीं आदिपुरुष फिल्म को लेकर सियासत भी गर्मा चुकी है।
read more : अब 15 रुपए में मिलेगा सस्ता और ताजा खाना, ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी
Bajrang Sena protests against Adipurush film : आज भोपाल में आदिपुरुष फिल्म को लेकर कांग्रेस की बजरंग सेना ने राइटर मनोज मुंतशिर का पुतला जलाया है। फिल्म में श्रीराम और हनुमान के अपमान को आरोप लगाकार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजरंग सेना की जमकर नारेबाजी भी देखने को मिली।

Facebook



