Balaghat News: शराब दुकान में अग्निकांड, पिता-भाई समेत 5 लोगों ने जिंदा जलाए थे दो सेल्समैन, अब कोर्ट ने सुनाया दोषियों को उम्रकैद का फैसला

Balaghat News: शराब दुकान में अग्निकांड, पिता-भाई समेत 5 लोगों ने जिंदा जलाए थे दो सेल्समैन, अब कोर्ट ने सुनाया दोषियों को उम्रकैद का फैसला

Balaghat News: शराब दुकान में अग्निकांड, पिता-भाई समेत 5 लोगों ने जिंदा जलाए थे दो सेल्समैन, अब कोर्ट ने सुनाया दोषियों को उम्रकैद का फैसला

Balaghat News/Image Source: IBC24


Reported By: Hiten Chauhan,
Modified Date: September 30, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: September 30, 2025 1:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सनसनीखेज टेमनी शराब दुकान अग्निकांड,
  • पाँच आरोपियों को आजीवन कारावास,
  • पिता-भाई समेत 5 को उम्रकैद,

बालाघाट: Balaghat News:  बालाघाट जिले का चर्चित और सनसनीखेज टेमनी शराब दुकान अग्निकांड 9 साल बाद अदालत ने पाँच आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस वारदात में शराब दुकान के अंदर सो रहे दो सेल्समैन की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। अदालत ने पाँचों दोषियों को आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड से भी दंडित किया है। वहीं अदालत ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये प्रतिकर दिलाए जाने की अनुशंसा भी की है।

ग्राम टेमनी का यह मामला वर्ष 2016 का है, जब शराब दुकान में आगजनी की वारदात से दो सेल्समैन रामविलास यादव और अमरेंद्र सिंह की जलकर मौत हो गई थी। दरअसल, शराब की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी संजय राठौर और उसके साथियों ने ग़ुस्से में आकर दुकान पर हमला कर दिया था। देखते ही देखते दुकान में आग लगा दी गई जिसमें दोनों कर्मचारी ज़िंदा जल गए।

Balaghat News:  इस मामले की सुनवाई 9 साल तक चली और अब बालाघाट के सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण की अदालत ने आरोपी संजय राठौर, उसके भाई विजय राठौर, पिता मोतीराम राठौर, शंकरलाल राठौर और सुरेश बुरले को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक आरोपी पर 42 हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।