Kankar Munjare Statement: ‘न शकल है न अकल है शाम होते ही गटक लेते हैं बॉटल’, जानें बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने किसे कही ये बात
Kankar Munjare Statement: 'न शकल है न अकल है शाम होते ही गटक लेते हैं बॉटल', जानें बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने किसे कही ये बात
Kankar Munjare Statement
बालाघाट।Kankar Munjare Statement: चुनावी दौर पर नेताओं का एक दूसरे पर तंज कसना और आरोप प्रत्यारोप लगाना एक आम बात है लेकिन यहां तो एक नेता ने दूसरे नेता पर उनकी शक्ल को लेकर टिप्पणी कर डाली इतना ही नही उन्होंने यह भी कह दिया कि शाम होते ही गटक लेते है बॉटल। दरअसल, सिवनी संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होने है और यहां पार्टी नेता एक दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। इस सीट पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। कंकर मुंजारे ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार को लेकर तीखा बयान दिया है।
कहा कांग्रेस में शराब पार्टी के लोग
दरअसल, पत्रकारों के सवाल पर बसपा प्रत्यासी कंकर मुंजारे ने कहा कि मैं कांग्रेस से टिकिट मांगने गया था लेकिन कांग्रेस ने मुझे टिकिट नहीं दिया और कांग्रेस के ऐसे केंडिडेट का मैं साथ नहीं दूंगा जिसे न बोलना आता है न जिसकी शक्ल है न अक्ल है पूरे समय मुँह में राजश्री (गुटखा) रहती है और शाम होते ही बॉटल गटक लेते हैं। इतना ही नहीं कंकर मुंजारे ने यह भी कह दिया कि इनके साथ जितने भी लोग घूम रहे हैं। वह कांग्रेसी नहीं शराब पार्टी के लोग हैं। ऐसे व्यक्ति को मैं सपोर्ट करके आत्महत्या नहीं कर सकता।
Kankar Munjare Statement: बता दें कि कंकर मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति हैं। जिन्होंने ने पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कि थी लेकिन बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार को टिकट दे दी गई। विधायक अनुभा मुंजारे कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार के लिए प्रचार कर रही है। जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच मतभेद चल रहा है।

Facebook



