New District In State: प्रदेश में बनेगा नया जिला!.. इस इलाके के पुनर्गठन की फिर से उठी मांग, कांग्रेस विधायक ने रखा है प्रस्ताव
यह क्षेत्र वन संपदा, खनिज संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि बैहर को जिला घोषित किया जाता है, तो इससे क्षेत्र का समुचित विकास होगा और स्थानीय जनता को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं मिलेंगी।
Will Baihar become a new district in Madhya Pradesh? || Image- MP Viodhan Sabha
- बैहर को जिला बनाने की मांग तेज, कांग्रेस विधायक संजय उइके ने विधानसभा में मुद्दा उठाया।
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और मलाजखंड माइंस से राजस्व, लेकिन क्षेत्र विकास में हो रही देरी।
- वन और खनिज संपदा से भरपूर बैहर, जिला बनने से प्रशासनिक सुविधाओं में होगा सुधार।
Will Baihar become a new district in Madhya Pradesh? : बालाघाट: प्रदेश में एक बार फिर नए जिले की मांग जोर पकड़ने लगी है। हालांकि, जिस क्षेत्र के पुनर्गठन की मांग की जा रही है, वह काफी पुरानी है, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की सरकार में इस पर विचार होने की संभावना बढ़ गई है।
दरअसल, बालाघाट के बैहर क्षेत्र को जिला घोषित करने की मांग की गई है। यह मांग कांग्रेस विधायक संजय उइके ने विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
Will Baihar become a new district in Madhya Pradesh? : गौरतलब है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बैहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, मलाजखंड कॉपर माइंस, जो एशिया की सबसे बड़ी तांबा खदान है, बैहर से मात्र 22 किलोमीटर दूर है। इससे सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की आय होती है, लेकिन बैहर को जिला न बनाए जाने के कारण इस क्षेत्र का राजस्व अन्य स्थानों पर खर्च किया जाता है। इसका परिणाम यह है कि बैहर क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है।
Read Also: Milk Support Price : पशुपालक किसानों को बड़ा तोहफा, दूध के समर्थन मूल्य में इतने रुपए की बढ़ोतरी
यह क्षेत्र वन संपदा, खनिज संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि बैहर को जिला घोषित किया जाता है, तो इससे क्षेत्र का समुचित विकास होगा और स्थानीय जनता को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Facebook



