Barwani News: बरसते पानी में लामबंद होकर स्कूली छात्रों ने किया प्रदर्शन, पूर्व प्राचार्या पर लगाए गंभीर आरोप
Eklavya school students protest against former principal बरसते पानी में लामबंद होकर स्कूली छात्रों ने किया प्रदर्शन, पूर्व प्राचार्या पर लगाए गंभीर आरोप
Former principal in Eklavya school accused of making children study with MP board pattern instead of CBSE
Eklavya school students protest against former principal बड़वानी। बड़वानी जिले के राजपुर विकास खण्ड स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी बरसते पानी में लामबंद होकर स्कूल की पूर्व प्राचार्या का विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए। छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल प्राचार्य ने विगत 3 वर्षों से उन्हें ना तो यूनिफार्म दी है ना ही जूते और अन्य सामग्री हमें वितरित की है। स्कूल प्रशासन के द्वारा हमें सीबीएससी पैटर्न की जगह पर एमपी बोर्ड पैटर्न पर पढ़ाई करवाई जा रही थी।
Read more: दुर्लभ प्रजाति के जीव की तस्करी कर रहे थे आरोपी, वन विभाग की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा
बच्चों का कहना है कि हम भी अंधेरे में थे जब नए प्राचार्य आये तो उन्होंने पुस्तक सहित कॉपियां दी तब जानकारी मिली के क्या-क्या मिलता है। वहीं, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पूर्व प्राचार्य का कहना है कि हमने सभी बच्चों को यूनिफार्म और अन्य सामग्री का वितरण किया है। कोरोना काल के बाद जितने भी सत्र चले हैं।
Read more: एक साथ उठी दो सगी नाबालिग बहनों की अर्थियां, गांव में पसरा मातम
सभी में यूनिफॉर्म और अन्य सामग्री वितरित की है। सीबीएसई और एमपी बोर्ड का पेपर सेम है। दोनों में एनसीईआरटी की किताबों के द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। विद्यार्थी झूठे आरोप लगा रहे हैं। वही, नवागत प्राचार्य कैलाश खन्ना फिलहाल नाराज छात्र छात्राओं में मनाने में जुटे हुए हैं, जबकि छात्र-छात्रा अभी हिसाब मांग रहे हैं। IBC24 से ओवेश अहमद शेख की रिपोर्ट

Facebook



