अब मंदिर परिसर में एंट्री के लिए नया ड्रेस कोड लागू, हनुमान मंदिर समिति ने किया आग्रह

Wearing these clothes is strictly prohibited in the temple premises हनुमान मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर में एक नए नोटिस बोर्ड लगाया है।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 12:19 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 02:16 PM IST

Wearing these clothes is strictly prohibited in the temple premises

Wearing these clothes is strictly prohibited: बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर में पुरुषों और महिलाओं को लेकर एक नए नोटिस बोर्ड लगाया है। इस पर लिखा है कि कोई भी महिला और युवती मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट, टॉप और कटे-फटे कपड़े पहनकर नहीं आएंगी। बड़वानी शहर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति (हनुमान टेकड़ी सेगांव) मंदिर परिसर में पुरुषों और महिलाओं को लेकर विनम्र आग्रह किया है, जिसके तहत मंदिर परिसर के बाहर और अंदर नोटिस बोर्ड लगा दिया है।

Read more: महिलाओं को नहीं पहनने चाहिए छोटे कपड़े, होती है समस्या… गृहमंत्री के बयान ने मचाया बवाल 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा नोटिस

इस पर साफ साफ लिखा गया है, कोई भी महिला या पुरुष मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट टॉप और कटे-फटे वस्त्र पहनकर नहीं आएगा। मंदिर परिसर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही महिलाएं और लड़कियां मंदिर परिसर में आ सकती हैं। सेगांव क्षेत्र स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मंदिर परिसर में जींस, स्कर्ट टॉप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने पर बैन लगाए जाने की हिदायतें लिखी गई हैं।

Read more: प्रेम विवाह करने वाली बहन के घर तमंचा लेकर पहुंचे भाई, लड़की के ससुर पर दागी गोली, और फिर…. 

मंदिर की मर्यादा का रखें ध्यान

Wearing these clothes is strictly prohibited: मंदिर समिति के सदस्य महेश जोशी ने बताया ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं लड़कियां और बच्चे दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर की अपनी एक मर्यादा है, जिसे हम सभी को पालन करना चाहिए, इसीलिए मंदिर समिति ने नए नियम कानून बनाए हैं। वही मंदिर में आने वाली श्रद्धालु महिलाओं का भी मानना है कि मंदिर में पूजा पाठ के लिए जो भी महिला या लड़की आए वह मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर परिसर में आए।

 Report- OWESH AHMED SEIKH, IBC24

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें