महिलाओं को नहीं पहनने चाहिए छोटे कपड़े, होती है समस्या… गृहमंत्री के बयान ने मचाया बवाल

Mohammed Mahmood Ali : तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने महिलाओं के कपड़े पहनने की स्टाइल को लेकर कमेंट किया है।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 01:51 PM IST

Mohammed Mahmood Ali

नई दिल्ली : Mohammed Mahmood Ali : राजनेता अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन कई बार राजनेता कुछ ऐसा बयान दे देते हैं कि विवाद खड़ा हो जाता है। एक बार फिर एक नेता के बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने महिलाओं के कपड़े पहनने की स्टाइल को लेकर कमेंट किया है। गृहमंत्री ने महिलाओं को यूरोपीय स्टाइल के कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी है। गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीयन शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने से समस्या आती है। गृह मंत्री के बयान ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, कराया ऐसा फोटोशूट की शर्म से आप भी हो जाएंगे लाल, अदाएं कर देगी मदहोश 

छात्राओं का बुर्का हटवाने पर दिया विवादित बयान

Mohammed Mahmood Ali :  दरअसल, तेलंगाना के हैदराबादद में संतोषनगर स्थित महिला डिग्री कॉलेज में छात्राएं जब परीक्षा देने के लिए एंट्री कर रही थीं तो उनको परीक्षा देने के पहले बुर्का हटाने को कहा गया था। मीडिया के लोग गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली से इस मुद्दे पर उनका स्टैंड पूछ रहे थे। इस पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कहीं नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता है।

अगर ऐसा किया गया है तो हम कार्रवाई करेंगे। इस सवाल के जवाब पर उन्होंने महिलाओं को सलाह भी दे डाली। अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीय शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने पर समस्या आती है। उन्होंने कहा कि आप जो चाहें पहन सकती हैं लेकिन यूरोपीय लोगों की तरह कपड़े न पहनें, इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हर धर्म में ड्रेस है। आप हिंदू हैं तो उसके हिसाब से ड्रेस है, इस्लाम में भी ड्रेस है। यह ड्रेस बेहतर हैं। हमको अच्छा ड्रेस पहनना चाहिए। हालांकि, किसी को भी कोई ड्रेस पहनने की मनाही नहीं है लेकिन यूरोपीयन ड्रेस न पहने तो सही है।

यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह करने वाली बहन के घर तमंचा लेकर पहुंचे भाई, लड़की के ससुर पर दागी गोली, और फिर…. 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल

Mohammed Mahmood Ali :  राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के महिलाओं के छोटे कपड़े वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रति नाराजगी जताई जा रही है। मंत्री को खूब ट्रोल किया जा रहा है और सवाल पूछे जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें