Betul News: बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, दलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर, किसानों की फिर बढ़ी चिंता

Betul News: बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, दलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर, किसानों की फिर बढ़ी चिंता

Betul News: बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, दलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर, किसानों की फिर बढ़ी चिंता

Betul News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 08:04 am IST
Published Date: August 16, 2025 8:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • बैतूल में कोहरे की कहर,
  • चपेट में आई दलहनी फसलें,
  • किसानों की चिंता फिर बढ़ी,

बैतूल: Betul News:  जिले में लंबे इंतज़ार के बाद कल हुई बारिश ने किसानों को थोड़ी राहत जरूर दी थी, लेकिन राहत की यह बारिश ज्यादा देर टिक नहीं सकी। रात्रि 12 बजे से सुबह तक जिलेभर में छाए घने कोहरे ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सड़कों पर जहां कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं खेतों में खड़ी दलहनी फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Read More : जन्माष्टमी पर जमकर बरसेगा बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Betul News:  विशेषज्ञों के अनुसार इस समय खेतों में फूल पर आई अरहर, मूंग, उड़द जैसी दलहनी फसलें कोहरे से सबसे अधिक प्रभावित हो सकती हैं। फूलों पर नमी जमने और तापमान में गिरावट से परागण की प्रक्रिया बाधित होती है जिससे फसल का उत्पादन घटने की आशंका बढ़ जाती है। पहले ही खाद की कमी और असमय व कम बारिश के चलते ख़रीफ़ सीजन की फसलें कमजोर हो चुकी थीं।

 ⁠

Read More : अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Betul News:  अब कोहरे की मार ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कई स्थानों पर फसलों में पीलापन, झुलसन और रोग लगने जैसे लक्षण भी देखे जा रहे हैं, जो उत्पादन में और गिरावट ला सकते हैं। लगातार मौसम की मार और कृषि संसाधनों की कमी के चलते किसान अब आर्थिक नुकसान को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।