Betul news: कंप्यूटर इंजीनियर की बेदर्दी से हत्या, फिर शव के साथ किया ऐसा काम, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात
कंप्यूटर इंजीनियर की बेदर्दी से हत्या, फिर शव के साथ किया ऐसा काम Computer engineer was murdered and burnt along with his bike, Computer engineer Shashi Khatarkar
Computer engineer Shashi Khatarkar was murdered and burnt along with his bike
बैतूल। जिले में एक कंप्यूटर इंजीनियर (Shashi Khatarkar, Computer Engineer) को बाइक सहित जलाकर मारने का मामला सामने आया है। घटना जिले के आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भिलावाड़ी गांव की है, जहां आज सुबह कंप्यूटर इंजीनियर शशि खातरकर का शव और एक बाइक जली हुई अवस्था में खेत में पड़ी मिली, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि मृतक का नाम शशि खातरकर है, जो की जिला मुख्यालय के माचना नगर इलाके का रहने वाला है। मृतक की किसी अज्ञात ने हत्या करने के बाद उसके शव को बाइक सहित जला दिया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज कर आरोपी की पता साजी में जुट गई है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी लगने पर बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने खुद मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली और संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल हत्यारे का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
Read More: गांव में इस हाल में मिले प्रेमी जोड़े, देखकर लोगों ने बंद कर ली अपनी आंखें
बताया जा रहा है की जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माचना नगर निवासी मृतक (Shashi Khatarkar) कंप्यूटर इंजिनियर था, जिसका विवाह दो साल पहले ही हुआ था। शादी के कुछ दिनों के बाद से उसकी पत्नी और परिवार वालों से भी विवाद चल रहा था। साथ ही भिलावाडी में स्थित उसकी कृषि भूमि को लेकर भी पड़ोसी किसानो से आए दिन विवाद होने की जानकारी मिली है। फिलहाल हत्या का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा पाएगी।
आमला थाना प्रभारी का कहना है की उन्हे सुबह डायल हैंड्रेड के जरिए सूचना मिली थी की भिलावाड़ गांव में एक युवक का शव जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचने पर एक युवक का शव और एक मोटर सायकल जली हुई अवस्था में मिली। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। मृतक के बारे में पता चला है की वो रात 11:00 बजे तक अपने घर पर ही था उसके बाद घटनास्थल पर कैसे गया और क्यों गया। फिलहाल में इस बारे में परिजन कुछ भी बात नही पा रहे हैं। पुलिस हर बिंदु को लेकर के मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

Facebook



