Woman troubled by not stopping urine after uterus operation: बुरहानपुर। जिले में निजी हॉस्पिटलों पर किसी का शिकंजा नहीं है। मरीजों से उपचार औऱ सुलभ सुविधाओं के नाम से सिर्फ पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है उसके बावजूद मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के गुड़ हॉस्पिटल से सामने आया है, जहां महिला का 3 माह पूर्व बच्चे दानी का ऑपरेशन किया गया, लेकिन बड़ी लापरवाही के कारण महिला को उसी दिन से पेशाब की समस्या शुरू हो गई। महिला की पेशाब बंद ही नहीं हो रही है।
बुरहानपुर के निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। महिला बूंद-बूंद पेशाब टपकने से महिला परेशान हो चुकी है, वहीं इस समस्या से पीड़ित महिला का घर से बाहर निकलना भी दुर्भर हो गया है। पीड़ित महिला के पति राजेश का आरोप है कि धार जिले से आकर बुरहानपुर के गुड़ हॉस्पिटल में बच्चे दानी का ऑपरेशन करवाया, लेकिन लापरवाही बरती गई।
ऑपरेशन होने के बाद से पत्नी का पेशाब बूंद-बूंद कर लगातार गिर रहा है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी को लेकर दो से तीन बार हॉस्पिटल में पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दूसरीं ओर हॉस्पिटल प्रबंधक विनोद सुगंधी इसमें किसी भी लापरवाही नहीं होने की बात कह रहे है। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें