Tantrik Conversation with Dayan Video: Tantrik Conversation with Dayan Video: दिवाली से पहले तांत्रिक का डायन से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल! 15 दिन से रोते हुए भटक रही थी गांव में
Tantrik Conversation with Dayan Video: दिवाली से पहले तांत्रिक का डायन से बातीचीत का वीडियो हुआ वायरल! 15 दिन से रोते हुए भटक रही थी गांव में
बैतूल: Tantrik Conversation with Dayan Video कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, जिसे आधुनिक और सोशल मीडिया का युग कहा जाता है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो तंत्र-मंत्र और जादू टोना जैसी चीजों पर विश्वास रखते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इन सब चीजों में पड़कर कुछ लोग अपना सब कुछ गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है, जहां तांत्रिक ने डायन से लाइव बातचीत की है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tantrik Conversation with Dayan Video मिली जानकारी के अनुसार मामला बैतूल जिले के बाजारढाना गांव का है, जहां पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को किसी के रोने की आवाज सुनाई देती थी। परेशान ग्रामीणों ने इस संबंध तांत्रिक से बात की तो उन्होंने बताया कि डायन को किसी शख्स के शरीर में प्रवेश करवाना पड़ेगा और उससे बातचीत करनी पड़ेगी। वहीं, इस दौरान कई ग्रामीणों ने डायन को देखने का भी दावा किया है।
वहीं, तांत्रिक के बताए अनुसार ग्रामीणों ने एक युवक को तैयार किया जिसके शरीर में डायन को प्रवेश कराया गया, जिसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया गया। फिर तांत्रिक ने अनुष्ठान शुरू किया और इसके बाद उससे बातचीत की। कथित डायन से बातचीत करते हुए तांत्रिक उसका नाम पता पूछते नजर आ रहा है। वहीं, इस तांत्रिक क्रिया के बाद ग्रामीणों का दावा है कि डायन उनके गांव से चली गई है।

Facebook



