Watching Porn Videos On Mobile : ‘आप मोबाइल पर पोर्न देख रहे हैं.. ‘ कॉल उठाते ही युवक के उड़ गए होश, काट लिया अपना गला

'आप मोबाइल पर पोर्न देख रहे हैं.. ' कॉल उठाते ही युवक के उड़ गए होश...Watching Porn Videos On Mobile : 'You are watching porn on mobile..'

Modified Date: March 2, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: March 2, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैतूल जिले में साइबर ठगी का मामला,
  • ठग से परेशान होकर युवक ने काट लिया खुद का गला,
  • युवक की हालत गंभीर, भोपाल रेफर किया गया,

बैतूल : Watching Porn Videos On Mobile : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सारनी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले राजा सूरे नामक युवक को एक ठग ने फर्जी कॉल कर डराया, जिसके चलते उसने घबराकर ब्लेड से अपना गला काट लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे भोपाल रेफर किया गया है।

Read More : Raipur Girl Death CCTV Video : ऐश्वर्या एम्पायर बिल्डिंग में 12 साल की बच्ची की 11वें माले से गिरकर दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

कैसे हुई साइबर ठगी?

Watching Porn Videos On Mobile : राजा सूरे को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें कॉलर की आईडी पर ‘डीएसपी’ (DSP) लिखा हुआ था। कॉलर ने राजा को बताया कि उसने गूगल पर अश्लील सामग्री देखी है और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। कॉलर ने राजा को डराया कि अगर वह तुरंत 20,000 रुपये का भुगतान नहीं करेगा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस धमकी से डरकर राजा ने खुद को बाथरूम में बंद कर ब्लेड से गला काट लिया। जब राजा बाथरूम में गिर पड़ा तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बचाया और तत्काल पाथाखेड़ा अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।

 ⁠

Read More : Ind vs NZ dream11 team prediction today : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम, ये खिलाड़ी आपको बना सकते है करोड़पति ?

पुलिस की कार्रवाई

Watching Porn Videos On Mobile : सारनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झरिया ने बताया कि ठगों की पहचान के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी कॉल्स के झांसे में न आएं और संभावित साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैतूल पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस साइबर अपराधों को रोकने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश आए तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर सेल में शिकायत करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।