MP News: अपने मामा से इश्क लड़ा बैठी युवती, बोली- मैं तो उनसे ही करूंगी शादी, दादा ने दे दी ये खौफनाक सजा

अपने मामा से इश्क लड़ा बैठी युवती, बोली- मैं तो उनसे ही करूंगी शादी, Girl Fell in Love with Her Mama and Said that I will Marry Him Only

MP News: अपने मामा से इश्क लड़ा बैठी युवती, बोली- मैं तो उनसे ही करूंगी शादी, दादा ने दे दी ये खौफनाक सजा
Modified Date: June 20, 2025 / 11:03 pm IST
Published Date: June 20, 2025 11:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेम संबंध से नाराज दादा ने पोती की गोली मारकर हत्या की।
  • पिता मौके पर मौजूद था, पर नहीं किया विरोध।
  • दोनों गिरफ्तार, दो कट्टे और खोखे बरामद।

मुरैनाः Bhanji Fell in Love with Her Mama जिले के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुर गांव में दादा ने अपनी 19 साल की पोती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतिका युवती अपने चाचा के साले सूरज से प्रेम करती थी। जब बाबा सरनाम सिंह व पिता मलखान ने ऐतराज जताया तो वह उसके साथ भाग गई थी। इस बात युवती के दादा नाराज थे। इस हत्याकांड में युवती ने पिता का भी हाथ था। पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ लिया गया। उनके घर से दो कट्टे बरामद किए हैं, साथ ही खाली खोखे भी बरामद किए हैं।

Read More: Sofia Ansari Sexy Video: बाथरूम से निकलीं और कैमरे के सामने मचा दिया तूफान, तौलिए में लिपटी सोफिया ने किया ऐसा डांस, फैंस के उड़े होश

Bhanji Fell in Love with Her Mama पुलिस ने बताया कि युवती मलिष्का अपने चाचा देवेंद्र के साले सूरज से प्रेम करती थी। उससे शादी करना चाहती थी। मलिष्का के फोन में सूरज का फोन नंबर पतिदेव के नाम से सेव था। चूंकि सूरज रिश्ते में मामा लगता था। इसीलिए दादा को इसे लेकर आपत्ति थी। मलिष्का की शादी की तैयारी परिवार कर रहा था, जिसके लिए वह राजी नहीं थी। इसलिए दादा सरनाम ने हत्या की योजना बनाई। जांच में सामने आया कि जब दादा सरनाम ने मलिष्का को तीन गोलियां मारीं। तब पिता माखन वहां खड़ा था, लेकिन उसने कोई विरोध नहीं किया।

 ⁠

Read More: Jaipur Hotel Romance Video: होटल के कमरे में संबंध बना रहा था कपल, खिड़की पर नहीं था पर्दा, सड़क पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगे लोग, हुआ वायरल 

पुलिस की जांच में घटनास्थल पर तीन-चार मोबाइल सक्रिय दिखे। इनकी जांच हुई तो एक नंबर मृतका के दादा का निकला। इसके बाद सख्ती से पूछताछ हुई तो सरनाम टूट गया और पोती की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लड़की के दादा और पिता को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।