Jaipur Hotel Romance Video: होटल के कमरे में संबंध बना रहा था कपल, खिड़की पर नहीं था पर्दा, सड़क पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगे लोग, हुआ वायरल

होटल के कमरे में संबंध बना रहा था कपल, खिड़की पर नहीं था पर्दा, Jaipur Hotel Romance Video: Couple Make Physical Relation in Hotel Window Open Video Viral

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:37 PM IST

Jaipur Hotel Romance Video. Image Source- IBC24 Coustomize

HIGHLIGHTS
  • होटल रूम में कपल के निजी पल दिखे बाहर से।
  • राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
  • खिड़की पर पर्दा नहीं था, प्राइवेसी पर सवाल।

जयपुरः Jaipur Hotel Romance Video: प्राइवेट समय बिताने के लिए प्रेमी जोड़े हमेशा से होटलों को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं। यहां किसी भी तरह की कोई रोक-टोंक के साथ अन्य तरह की समस्याएं नहीं होती है। यहीं वजह है कि प्राइवेट समय बिताने के लिए बड़ी संख्या में कपल होटलों में पहुंचते हैं। कई बार होटलों में छोटी सी असावधानी भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। यहां एक कपल रूम के अंदर संबंध बनाते वक्त कुछ ऐसी गलती कर दी, जो अब उसकी जमकर किरकिरी करा रहा है। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब होटल की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read More : Over Rate in Liquor Shop: ओवर रेट में बिक रही थी शराब, 21 ठेकेदारों पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, अब हर दुकान पर लगेगा रेट लिस्ट और QR कोड

Jaipur Hotel Romance Video: रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना राजधानी जयपुर के 22 गोदाम के पास एक निजी होटल की है। रात करीब 10 बजे होटल के एक कमरे की खिड़की से भीतर साफ नजर आ रहा था। उस कमरे में मौजूद एक कपल निजी पलों में था और कमरे की खिड़की पर कोई पर्दा नहीं था। सड़क पर खड़े कुछ लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान होटल के बाहर सड़क के दूसरी साइड फ्लाईओवर पर जमा भीड़ में से कुछ लोगों को उस कपल को गालियां देते हुए सुना जा सकता है। अभी तक वीडियो में दिख रहे जोड़े की पहचान अज्ञात है और वायरल वीडियो के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। IBC24 भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More : UP Crime : प्रेमी को पाने मासूमों को दी मौत की सजा, महिला ने अपने दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, दूसरे राज्य में काम करता था पति

वीडियो में दिख रहा है होटल रूम की खिड़की पर पर्दे नहीं थे, इसलिए सड़क पर मौजूद लोग रूम के अंदर होती हरकतों को साफ देख पा रहे थे। जैसे ही कुछ राहगीरों ने इस कपल को संबंध बनाते देखा, उन्होंने इसे अपने मोबाइल फोन के कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान होटल के बाहर भीड़ जमा हो गई और इससे ट्रैफिक जाम भी हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर होटल पर रूम के अंदर पर्दे नहीं लगाकर कपल की प्राइवेसी देने में नाकाम करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं कई अन्य लोग इसे पर्सनल स्पेस पर गंभीर अतिक्रमण बता रहे हैं और वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने वाले व्यक्ति की निंदा कर रहे हैं।

यह घटना कहां की है?

यह घटना जयपुर के 22 गोदाम इलाके में स्थित एक निजी होटल की है।

कपल का वीडियो कैसे वायरल हुआ?

होटल रूम की खिड़की पर पर्दा नहीं था, जिससे राहगीरों ने अंदर की गतिविधियां देख लीं और मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

क्या कपल की पहचान हुई है?

नहीं, अभी तक कपल की पहचान उजागर नहीं हुई है और न ही कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई है।

होटल पर कोई कार्रवाई हुई है?

फिलहाल होटल के खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई या रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राइवेसी में चूक को लेकर सवाल उठाए हैं।

क्या वीडियो बनाना और वायरल करना अपराध है?

हां, बिना अनुमति किसी की निजी गतिविधि रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालना आईटी एक्ट और गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन हो सकता है।