Bhind News: वाह दरोगा जी, खून से लथपथ पीड़ित को कार धुलने तक बिठाकर रखा, कार भी भाई से धुलवाई..! आखिर क्या है पूरा मामला ?
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से धाक-डर दिखाते हुए अपनी निजी कार को गरिमा देने के लिए एक आम नागरिक की कार धुलवाई और बाद में उस पर FIR दर्ज कर दी।
bhind news
- दबोह थाने के सब इंस्पेक्टर ने अपनी कार धुलाई।
- घायल पीड़ित को थाने के बाहर बैठा रहने को मजबूर किया गया।
- FIR दर्ज करने में देरी और मामूली धाराओं में मामला।
Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से धाक-डर दिखाते हुए अपनी निजी कार को गरिमा देने के लिए एक आम नागरिक की कार धुलवाई और बाद में उस पर FIR दर्ज कर दी। यह मामला दबोह थाना क्षेत्र का है और अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मामले की शुरुआत इस तरह हुई
दबोह थाने में पदस्थ एक रुतबेदार सब इंस्पेक्टर (दरोगा स्तर के अधिकारी) ने पहले अपनी प्राइवेट कार धुलवाई। उसने यह आदेश दिया कि एक फरियादी (पीड़ित) के भाई को उसकी कार साफ करने ले जाया जाए। इसके बाद थाने के बाहर लहूलुहान हालत में चोटिल पीड़ित और उसका भाई बैठे रहे, जबकि उनके साथ हुई मारपीट और चोट की स्थिति को नज़रअंदाज़ किया गया।
Bhind News: जब मामला FIR दर्ज कराने का आया तो पहले दरोगा ने पीड़ित और उसके भाई को थाने बुलाया। इसके बावजूद, जब तक उसकी खुद की कार साफ नहीं हुई, तब तक उसने उन्हें थाने के बाहर ही बैठाए रखा। अंततः, जब उसकी कार की सफाई पूरी हुई, तब उसने पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस FIR में पीड़ित का आरोप है कि गंभीर चोटों के बावजूद मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
FIR दर्ज करने के बाद मामला उलझा
FIR दर्ज करने के बाद कहानी और उलझ गई। पीड़ित के अनुसार, दूसरी पार्टी ने भी थाने पहुँचकर एक दूसरी FIR दर्ज कर दी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उनकी खुद की FIR से अधिक धाराएँ उन पर लगाई गईं। दोनों पक्षों के बीच विवाद की जड़ यह है कि पीड़ित व्यक्ति अपने खेत में मकान बना रहा था और दूसरी पार्टी ने उसका निर्माण रोका। इसी विवाद के चलते कथित हमला हुआ, जिसमें पीड़ित के सिर में लाठी और कुल्हाड़ी से चोट आई।
Bhind News: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो घटना को और गंभीर दिखाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घायल पीड़ित थाने के बाहर बैठा दर्द से कराह रहा है, जबकि थाने का दरोगा अपनी कार की सफाई कराने में व्यस्त है। IBC न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
पीड़ित ऊपरी स्तर तक करेंगे शिकायत
वहीं, अब इस मामले को लेकर पीड़ित ने आरोपी दरोगा और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी इस घटना की तत्काल जांच करने की मांग कर रहे हैं।
read more: Sehore News: सीहोर में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, बस से कूदकर की ऐसी हरकत, पुलिस बुलानी पड़ी…

Facebook



