Bhind News: युवक मतदान करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, जानें क्यों मामला हुआ दर्ज
FIR Against Voting Photo मतदान का फोटो वायरल पर FIR दर्ज,वोटिंग के दौरान युवक ने मतदान करते समय खीचा था फोटो
Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
FIR Against Voting Photo: भिंड। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होना है। इसके लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। लेकिन एमपी के भिंड में मतदाता को मतदान करने का फोटो सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया। बता दें एक युवक पर मतदान का फोटो वायरल करने पर एफआइआर दर्ज हुई है। वोटिंग के दौरान युवक ने मतदान करते समय फोटो खीचा था।
FIR Against Voting Photo: इस फोटो में युवक ने अपने साथ VVPED मशीन में चुनाव चिन्ह का भी फोटो खींचा था। फोटो खींचने के बाद आज युवक ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद पीठासीन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में लहार थाना पुलिस ने मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने की तहत मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Balaghat News: डाक मत पत्र का वीडियो वायरल होने का मामला, तहसीलदार के बाद एसडीएम पर गिरी गाज

Facebook



