‘बोल…जय श्री राम बोल’ युवक से जबर्दस्ती लगवाए नारे, वायरल हुआ वीडियो
'बोल...जय श्री राम बोल' युवक से जबर्दस्ती लगवाए नारे, वायरल हुआ वीडियो! Forcefully Chants Jai Shree Ram to Dalit
भिंड: Forcefully Chants Jai Shree Ram भारत के कई राज्यों से इन दिनों हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठने लगी है। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों में सबसे पहला नाम मशहूर कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का है। उनकी कथाओं के दौरान अक्सर हिंदू राष्ट्र की मांग सुनन को मिलता है। वहीं, उनके समर्थक भी भारी संख्या में कथा स्थल पहुंचकर हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते हैं। लेकिन हिंदू राष्ट्र की मांग के बीच जबर्दस्ती किसी से जयश्री राम बुलवाना कितना जायज है? जी हां मध्यप्रदेश के भिंड इलाके से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।
Forcefully Chants Jai Shree Ram दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक दलित युवक से जबर्दस्ती जयश्री राम बोलने को कह रहा है। इसके साथ ही युवक ने कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बोलने के लिए मजबूर किया है। मामले को लेकर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला गोहद चौराहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
लेकिन सोचने वाली बात है कि गुंडे बदमाशों को जमीन के अंदर गाड़ देने की खुली चेतावनी देने वाले सीएम शिवराज के राज में ये क्या हो रहा है? बता दें कि सीएम शिवराज ने हाल ही में खुले मंच से आतंक फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में आतंक फैलाने की कोशिश की तो 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा पता भी नहीं चलेगा।

Facebook



