Mp Board Class 12th Result : भिंड जिले की श्रुति श्रीवास्तव ने किया कमाल, 484 अंक के साथ टॉप 5 में बनाई जगह…
Mp Board Class 12th Result : भिंड जिले की श्रुति श्रीवास्तव ने किया कमाल, 484 अंक के साथ टॉप 5 में बनाई जगह...
भिंड। भिंड की 12वीं कक्षा की छात्रा श्रुति श्रीवास्तव ने 500 में से 484 अंक प्राप्त करके मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। भिंड के लहार विधानसभा के एक शासकीय उ.मा. विद्यालय की छात्रा श्रुति श्रीवास्तव ने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है। श्रुति श्रीवास्तव प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। श्रुति की इस कड़ी मेहनत में उसके परिजनों और शिक्षकों ने भरपूर साथ दिया।
यह भी पढ़े : Read More: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश
कड़ी मेहनत के बल पर श्रुति ने मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करके न केवल अपने परिवार का बल्कि चंबल अंचल का नाम भी रोशन कर दिया है। श्रुति की सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर है। श्रुति के परिजन मिठाई वितरित करके अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। श्रुति के पिता राजीव श्रीवास्तव एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। श्रुति इस सफलता के लिए अपने माता पिता को श्रेय दे रही है।

Facebook



